दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मर्सडीज बेंज ने नवरात्रि, दशहरा के दौरान 550 कारों की डिलिवरी की - कारोबार न्यूज

मर्सडीज-बेंज ने एक बयान में कहा कि इनमें से 175 कारों की आपूर्ति अकेले दिल्ली-एनसीआर में की गयी. आने वाले दिनों में धनतेरस और दिवाली के दौरान मांग में और वृद्धि होने की उम्मीद है.

मर्सडीज बेंज ने नवरात्रि, दशहरा के दौरान 550 कारों की डिलिवरी की
मर्सडीज बेंज ने नवरात्रि, दशहरा के दौरान 550 कारों की डिलिवरी की

By

Published : Oct 26, 2020, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सडीज-बेंज ने नवरात्रि और दशहरा के दौरान 550 कारों की डिलिवरी की. यह बिक्री त्यौहारी मौसम में तेज मांग को दिखाता है. कंपनी ने यह आपूर्ति मुंबई, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर और अन्य उत्तर भारतीय बाजारों में की है.

मर्सडीज-बेंज ने एक बयान में कहा कि इनमें से 175 कारों की आपूर्ति अकेले दिल्ली-एनसीआर में की गयी. आने वाले दिनों में धनतेरस और दिवाली के दौरान मांग में और वृद्धि होने की उम्मीद है.

इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा, "इस साल त्यौहारी मौसम की शुरुआत अच्छी रही है. ग्राहकों की सकारात्मक खरीद धारणा देखकर हम खुश रहे हैं."

ये भी पढ़ें:कोविड राहत: और राजस्व जुटाने को पेट्रोल, डीजल पर टैक्स बढ़ाए जाने के आसार

उन्होंने कहा कि इतनी कारों की डिलिवरी ने हमें त्यौहारों में अच्छी बिक्री का भरोसा दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details