दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आय प्रभाव के लिए खर्च को प्राथमिकता देना जरूरी : एमपीसी सदस्य - Economy of India

जाने माने अर्थशास्त्री शंशाक भिड़े ने कहा कोरोना काल के समय दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर जो असर पड़ा है. उसके बाद से अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सकारात्मक संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं.

आय प्रभाव के लिए खर्च को प्राथमिकता देना जरूरी
आय प्रभाव के लिए खर्च को प्राथमिकता देना जरूरी

By

Published : Sep 5, 2021, 5:43 PM IST

नई दिल्ली :जाने माने अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य शशांक भिड़े ने कहा कि अगर कोविड-19 महामारी पर काबू पा लिया गया भारतीय अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि महामारी पर नियंत्रण के साथ ही लघु अवधि में अधिकतम रोजगार हासिल करने और आय प्रभाव के लिए खर्च को प्राथमिकता देना जरूरी है. शशांक भिड़े ने एक साक्षात्कार में बताया कि उच्च मुद्रास्फीति एक महत्वपूर्ण चिंता है और मुद्रास्फीति के मध्यम स्तर पर आने से व्यापक आर्थिक स्थिरता हासिल की जा सकती है.

उन्होंने कहा, अगर महामारी नियंत्रण में रही, तो अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार जारी रहेगा. निकट अवधि में महामारी पर नियंत्रण के साथ ही अधिकतम रोजगार हासिल करने और आय प्रभाव के लिए खर्च को प्राथमिकता देना जरूरी है.

भिड़े ने कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर जो असर पड़ा, उसके मद्देनजर अब सकारात्मक संकेत साफ दिख रहे हैं उन्होंने कहा, निचले स्तर से उत्पादन में सुधार से सकारात्मक संकेत स्पष्ट हैं. हमने 2020-21 की पहली तिमाही में देखा और फिर महामारी की दूसरी लहर के चलते अप्रैल-मई 2021 में इसमें गिरावट आई है.

इसे भी पढ़ें-सकारात्मक धारणा रहेगी कायम, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा : विश्लेषक

भिड़े के अनुसार यह देखते हुए कि 2021-22 की पहली तिमाही के तीन महीनों में से दो में महामारी की गंभीरता चरम पर थी, ऐसा लगता है कि अर्थव्यवस्था ने पिछले अनुभव से काफी कुछ सीखा है. कोविड-19 की विनाशकारी दूसरी लहर के बावजूद विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में सुधार और पिछले साल के बहुत कमजोर आधार प्रभाव के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान रिकॉर्ड 20.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

एक सवाल के जवाब में भिड़े ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर अब भी महंगाई का दबाव है जिसकी मुख्य वजह आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान है. उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का बड़ा प्रभाव पड़ता है क्योंकि, कई क्षेत्रों में इस कारण लागत बढ़ जाती है और इसलिए उच्च मुद्रास्फीति एक महत्वपूर्ण चिंता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details