दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मथुरा रिफाइनरी ने सबसे पहले प्रारम्भ किया दस फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का निर्माण

मथुरा रिफाइनरी ने रविवार को ईथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का सफलतापूर्वक उत्पादन कर पहला बैच मथुरा मार्केटिंग टर्मिनल को सौंपा. मार्केटिंग टर्मिनल द्वारा इस उत्पाद को बाजार तक पहुंचाया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 1, 2019, 11:48 PM IST

मथुरा : भारतीय तेल निगम की मथुरा स्थित तेलशोधक कारखाने से देश में सबसे पहले दस फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का भी उत्पादन प्रारम्भ कर दिया है. सरकार बहुत लंबे समय से किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम उपलब्ध कराने एवं पेट्रोल चालित वाहनों में भी 'क्लीन फ्यूल' शुरुआत करने के प्रयास कर रही थी.

मथुरा रिफाइनरी के कार्पोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर सदरुद्दीन खान ने बताया, "मथुरा रिफाइनरी ने रविवार को ईथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का सफलतापूर्वक उत्पादन कर पहला बैच मथुरा मार्केटिंग टर्मिनल को सौंपा. मार्केटिंग टर्मिनल द्वारा इस उत्पाद को बाजार तक पहुंचाया जाएगा."

रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एलडब्ल्यू खोंगवीर ने पम्प का बटन दबाकर पहले बैच की सप्लाई की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि ईथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के उत्पादन व भण्डारण के लिए रिफाइनरी में लगभग सात करोड़ की लागत से दो नए स्टोरेज टैंक, ट्रांसफर पम्प आदि तैयार किए गए हैं.

मथुरा रिफाइनरी ने सरकार की नीतियों का पालन करते हुए ईथेनॉल के उपयोग को अपनाया है, जिससे हम 'क्लीन फ्यूअल' को बढ़ावा दिया जाएगा और फॉसिल फ्यूल पर निर्भारता कम की जाएगी.
ये भी पढ़ें : कोल इंडिया का 2018-19 में कोयला उत्पादन 7 फीसदी बढ़कर 60.07 करोड़ टन पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details