मथुरा : भारतीय तेल निगम की मथुरा स्थित तेलशोधक कारखाने से देश में सबसे पहले दस फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का भी उत्पादन प्रारम्भ कर दिया है. सरकार बहुत लंबे समय से किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम उपलब्ध कराने एवं पेट्रोल चालित वाहनों में भी 'क्लीन फ्यूल' शुरुआत करने के प्रयास कर रही थी.
मथुरा रिफाइनरी के कार्पोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर सदरुद्दीन खान ने बताया, "मथुरा रिफाइनरी ने रविवार को ईथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का सफलतापूर्वक उत्पादन कर पहला बैच मथुरा मार्केटिंग टर्मिनल को सौंपा. मार्केटिंग टर्मिनल द्वारा इस उत्पाद को बाजार तक पहुंचाया जाएगा."