नयी दिल्ली :देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 4.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा है. कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है.
आल्टो से लेकर एस-क्रॉस सब कुछ महंगा
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों की भारतीय औसत कीमत में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. नई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं. मारुति आल्टो से लेकर एस-क्रॉस मॉडल बेचती है.