नई दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह ₹65,464.41 करोड़ का उछाल आया है. भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे हैं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 प्रतिशत चढ़ गया. गुरुवार को पहली बार सेंसेक्स 59,000 अंक के स्तर पर पहुंचा है.
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से ₹43,746.79 करोड़ की गिरावट आई है.
वहीं इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया. समीक्षाधीन सप्ताह में भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 22,984.14 करोड़ रुपये बढ़कर ₹3,99,901.97 करोड़ पर पहुंच गया है. भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन ₹19,500.28 करोड़ की बढ़त के साथ ₹4,05,221.99 करोड़ रहा है.
टीसीएस की बाजार हैसियत ₹14,315.33 करोड़ के उछाल से ₹14,16,903.13 करोड़ पर और एचडीएफसी बैंक की ₹8,664.66 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ ₹8,76,597.86 करोड़ रही. इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन ₹22,219.75 करोड़ घटकर ₹15,15,380.48 करोड़ रह गया.