नई दिल्ली : श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर व चंडीगढ़ सहित कई हवाईअड्डों को नागरिक परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है. हवाईअड्डा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) द्वारा हवाईअड्डों की सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस वजह से इन हवाईअड्डों पर कोई वाणिज्यिक परिचालन रोक दिया गया है. इन हवाईअड्डों से जाने व आने वाले कई उड़ानों के मार्ग को या तो परिवर्तित कर दिया गया है या उड़ानों को रोक दिया गया है.
एयर विस्तारा ने ट्वीट किया, "हवाईक्षेत्र के प्रतिबंध के कारण अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़ व जम्मू से आने व जाने वाली उड़ानों को वर्तमान में रोक दिया गया है. यात्रियों से यात्रा के लिए निकलने से पहले उड़ान की स्थिति की जानकारी लेने का आग्रह किया गया है."
(आईएएनएस)
पढ़ें : निफ्टी 50 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की जगह लेगी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज