दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा, सुनिश्चित करें बीमा संबंधी विज्ञापन गुमराह करने वाले नहीं हों - बीमा नियामक

नियामक ने बीमा विज्ञापनों पर सर्कुलर जारी किया है इसमें बताया गया है कि बीमा कंपनियों को क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए. सर्कुलर में कहा गया है कि सभी बीमा विज्ञापन स्पष्ट, निष्पक्ष होने चाहिए. साथ ही ये विज्ञापन गुमराह करने वाले नहीं होने चाहिए.

इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा, सुनिश्चित करें बीमा संबंधी विज्ञापन गुमराह करने वाले नहीं हों

By

Published : Oct 20, 2019, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बीमा उत्पादों से संबंधित विज्ञापन स्पष्ट होने चाहिए और इनसे संभावित ग्राहकों के मन में 'काल्पनिक' सुरक्षा की भावना पैदा नहीं होनी चाहिए.

नियामक ने बीमा विज्ञापनों पर सर्कुलर जारी किया है इसमें बताया गया है कि बीमा कंपनियों को क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए. सर्कुलर में कहा गया है कि सभी बीमा विज्ञापन स्पष्ट, निष्पक्ष होने चाहिए. साथ ही ये विज्ञापन गुमराह करने वाले नहीं होने चाहिए.

इरडा ने कहा कि बीमा कंपनियों को सामग्री और डिजाइन का इस्तेमाल कर सूचना को कानूनी और पहुंच वाले तरीके से उपलब्ध कराना चाहिए. इसमें कागज का आकार, रंग, फोंट का प्रकार और आकार शामिल है.

ये भी पढ़ें:सर्दियों में घरेलू विमानन कंपनियां सप्ताह में 23,403 उड़ानों का परिचालन करेंगी

इरडा ने कहा कि आवश्यक खुलासा भी उसी भाषा में किया जाना चाहए जिसमें पूरा विज्ञापन है. सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि किसी उत्पाद के नाम और लाभ में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं में सुरक्षा की काल्पनिक भावना पैदा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details