हैदराबाद: ऐसा लगता है कि जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा को 'वेबिनार' कुछ खासा रास नहीं आ रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जहां एक तरफ उद्योग जगत ने मीटिंग्स के लिए वेबिनार के उपयोग में वृद्धि कर दी, वहीं महिंद्रा ने ट्विटर पर एक मीम शेयर कर एक बार फिर इसे लेकर अपनी निराशा जाहिर की.
महिंद्रा ने शुक्रवार को ट्विटर पर मशहूर फिल्म मुगल-ए-आज़म का एक दृश्य साझा किया, जिसमें सलीम अनारकली को उठाने की कोशिश कर रहा है और ऊपर मजाकिया लहजे में लिखा है, "उठो अनारकली वेबिनार खत्म हुआ."
इस मीम को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "कई मित्रों ने वेबिनार को लेकर मेरी निराशा के बारे में पढ़कर मुझे ये मीम शेयर किया."
इसके साथ ही उन्होंने इसे एक नई चिकित्सा की स्थिति बताते हुए, 'वेबिनारकोमा' का नाम दिया.