दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महिंद्रा ने मीम शेयर कर फिर जाहिर की वेबिनार को लेकर अपनी निराशा, बताया इसे वेबिनारकोमा की स्थिति

आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को ट्विटर पर मशहूर फिल्म मुगल-ए-आज़म का एक दृश्य साझा किया, जिसमें सलीम अनारकली को उठाने की कोशिश कर रहा है और ऊपर मजाकिया लहजे में लिखा है, "उठो अनारकली वेबिनार खत्म हुआ."

By

Published : Jun 5, 2020, 8:35 PM IST

महिंद्रा ने मीम शेयर कर फिर जाहिर की वेबिनार को लेकर अपनी निराशा, बताया इसे वेबिनारकोमा की स्थिति
महिंद्रा ने मीम शेयर कर फिर जाहिर की वेबिनार को लेकर अपनी निराशा, बताया इसे वेबिनारकोमा की स्थिति

हैदराबाद: ऐसा लगता है कि जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा को 'वेबिनार' कुछ खासा रास नहीं आ रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जहां एक तरफ उद्योग जगत ने मीटिंग्स के लिए वेबिनार के उपयोग में वृद्धि कर दी, वहीं महिंद्रा ने ट्विटर पर एक मीम शेयर कर एक बार फिर इसे लेकर अपनी निराशा जाहिर की.

महिंद्रा ने शुक्रवार को ट्विटर पर मशहूर फिल्म मुगल-ए-आज़म का एक दृश्य साझा किया, जिसमें सलीम अनारकली को उठाने की कोशिश कर रहा है और ऊपर मजाकिया लहजे में लिखा है, "उठो अनारकली वेबिनार खत्म हुआ."

इस मीम को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "कई मित्रों ने वेबिनार को लेकर मेरी निराशा के बारे में पढ़कर मुझे ये मीम शेयर किया."

इसके साथ ही उन्होंने इसे एक नई चिकित्सा की स्थिति बताते हुए, 'वेबिनारकोमा' का नाम दिया.

ट्विटर जगत को महिंद्रा का यह ट्वीट काफी भाया और लोग अपने अपने अनुभव साझा करने लगे.

ये भी पढ़ें:जीएसटी परिषद की बैठक 12 जून को, कोविड-19 के राजस्व पर असर की समीक्षा होगी

गौरतलब है कि इसके पहले भी 28 मई को आनंद महिंद्रा वेबिनार को लेकर अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं.

उन्होंने एक ट्वीट कर था कि यदि मुझे के लिए एक और निमंत्रण मिलता है, तो मेरी स्थिति गंभीर हो सकती है. क्या इस शब्द को शब्दकोष से गायब करने के लिए याचिका करना संभव है, भले ही यह अपेक्षाकृत हाल ही में दर्ज किया गया हो?

ABOUT THE AUTHOR

...view details