नई दिल्ली: राज्य द्वारा संचालित इंडियन ऑयल ने बुधवार को मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी वाले तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की. नई दरें आज से लागू होंगी.
1 जनवरी, 2020 के बाद से एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े थे.
इंडियन ऑयल के अनुसार, "दिल्ली में इंडेन गैस की कीमत बढ़कर 858.50 रुपये (144.50 रुपये की वृद्धि हुई), कोलकाता में 896.00 रुपये (149 रुपये की वृद्धि हुई), मुंबई में 829.50 रुपये (145 रुपये की वृद्धि हुई) और चेन्नई में 881.00 रुपये (147 रुपये की वृद्धि हुई) हो गई."
शहर | रसोई गैस की कीमत | मूल्य में वृद्धि |
दिल्ली | 858.50 रुपये | 144.50 रुपये |
कोलकाता | 896.00 रुपये | 149 रुपये |
मुंबई | 829.50 रुपये | 145 रुपये |
चेन्नई | 881.00 रुपये | 147 रुपये |