दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक LIC का IPO आने की उम्मीद : सुब्रमण्यम - एअर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने भरोसा जताया है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक एलआईसी का आईपीओ आ जाएगा. उनका मानना है कि इतिहास की दृष्टि से यह निजीकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण साल होगा.

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम

By

Published : Sep 27, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद :भारत केमुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम (K Subramanian) ने भरोसा जताया है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक सूचीबद्ध हो जाएगा.

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 'पीजीपीएमएएक्स लीडरशिप समिट, 2021' में परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के बजट में निजीकरण से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. एअर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है. आपने पढ़ा होगा कि इसके लिए दो बोलियां मिली हैं. भारत पेट्रोलियम और एलआईसी की सूचीबद्धता भी होनी है. मुझे भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक एलआईसी सूचीबद्ध हो जाएगी.

उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इतिहास की दृष्टि से यह निजीकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण साल होगा.

सरकार ने हाल में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रबंधन के लिए गोल्डमैन सैश (इंडिया) सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज सहित 10 मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की है.

यह भी पढ़ें- मुद्रास्फीति 5-6 फीसद रहने का अनुमान : मुख्य आर्थिक सलाहकार

निजीकरण पर पूछे गए सवाल के जवाब में सुब्रमण्यम ने आत्मनिर्भर भारत नीति और निजीकरण को प्रोत्साहन के महत्वपूर्ण सुधार का उल्लेख किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details