नई दिल्ली: एलजी पॉलिमर इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि एक भंडारण टंकी से वाष्प के रिसाव हो जाने के कारण उसके विशाखापत्तनम संयंत्र में जानलेवा स्टिरीन मोनोमर गैस के रिसाव की दुर्घटना हुई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि शनिवार की सुबह तक संयंत्र में यथास्थिति बहाल कर ली गयी है. कारखाने से जहरीली गैस के रिसाव की इस दुर्घटना में 11 लोग मारे गये जबकि हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं.
कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन में आंशिक ढील के बाद कंपनी विशाखापत्तनम संयंत्र का परिचालन फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान बृहस्पतिवार की सुबह गैस के रिसाव की दुर्घटना हो गयी.
कंपनी ने बयान में कहा, "हमारी शुरुआती जांच से पता चलता है कि बृहस्पतिवार (सात मई) को हुई दुर्घटना का प्रथम दृष्ट्या कारण जीपीपीएस (जनरल पर्पस पॉली स्टिरीन) कारखाने के पास स्थित स्टिरीन मोनोमर के भंडारण की एक टंकी से रिसाव हो जाना है."
दक्षिण कोरिया की दिग्गज रासायन कंपनी एलजी केम की भारतीय इकाई ने कहा कि वह इस घटना के कारणों की जांच करने, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने तथा देखभाल एवं उपचार की सुरक्षित व्यवस्था करने के लिये संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है.