दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दवा विक्रेताओं के संगठन ने जेफ बेजोस को लिखा पत्र, कहा- भारत में ई-फार्मेसी गैर-कानूनी - कहा- भारत में ई- फार्मेसी गैर-कानूनी

ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन आफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने 14 अगस्त को बेजोस को पत्र लिखा है. इसके साथ ही अमेजन की भारतीय इकाई के सीइर्ओ अमित अग्रवाल को भी यह पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि आनलाइन दवाईयों की बिक्री भारत में काफी विवादास्पद रही है. इसमें कई मामले अदालत में पहुंचे हैं.

दवा विक्रेताओं के संगठन ने जेफ बेजोस को लिखा पत्र, कहा- भारत में ई-फार्मेसी गैर-कानूनी
दवा विक्रेताओं के संगठन ने जेफ बेजोस को लिखा पत्र, कहा- भारत में ई-फार्मेसी गैर-कानूनी

By

Published : Aug 21, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: कैमिस्ट और दवा विक्रेताओं की शीर्ष संस्था ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को एक पत्र भेजकर चेताया है कि भारत में ई- फार्मेसी गैर कानूनी है. दुनिया की यह सबसे बड़ी आनलाइन विक्रेता कंपनी भारत में आनलाइन दवा बिक्री के क्षेत्र में उतरना चाह रही है.

ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन आफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने 14 अगस्त को बेजोस को पत्र लिखा है. इसके साथ ही अमेजन की भारतीय इकाई के सीइर्ओ अमित अग्रवाल को भी यह पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि आनलाइन दवाईयों की बिक्री भारत में काफी विवादास्पद रही है. इसमें कई मामले अदालत में पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन हुई बढ़ोतरी, डीजल में स्थिरता जारी

एआईओसीडी ने पत्र में कहा है, "हमें पता चला है कि अमेजन डाट इन ने आनलाइन फार्मेसी के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है. हम आपको इसी संदर्भ में यह लिख रहे हैं कि भारत में ई-फार्मेसी गैर-कानूनी है और दवा एवं प्रसाधन कानून एवं नियमों के तहत इसकी मान्यता नहीं है."

इस महीने की शुरुआत में अमेजन ने बेंगलूरू में आनलाइन फार्मेसी की शुरुआत की है. उसने ओवर दि काउंटर और डाक्टर की पर्ची के आधार पर दोनों तरह से दवा के लिये आर्डर लेने शुरू किये हैं. वह कुछ परंपरागत औषधियां भी बेच रही है. भारत में फिलहाल दवाइयों की आनलाइन बिक्री का बाजार बहुत छोटा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details