दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लावरोव, पोम्पेओ ने कोरोनोवायरस और तेल बाजार संकट पर चर्चा की

विदेश मंत्रियों ने कोरोनावायरस महामारी के कारण बनी वैश्विक स्थिति और वैश्विक तेल बाजार में अस्थिरता पर बात की. दोनों पक्षों ने जल्द से जल्द इन जरूरी चुनौतियों पर काबू पाने के लिए समन्वय जारी रखने की बात कही.

लावरोव, पोम्पेओ ने कोरोनोवायरस और तेल बाजार संकट पर चर्चा की
लावरोव, पोम्पेओ ने कोरोनोवायरस और तेल बाजार संकट पर चर्चा की

By

Published : Apr 18, 2020, 1:41 PM IST

मास्को: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी, तेल बाजार संकट और रणनीतिक स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर टेलीफोन पर चर्चा की. रूस के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया है कि मंत्रालय ने कहा, "विदेश मंत्रियों ने कोरोनावायरस महामारी के कारण बनी वैश्विक स्थिति और वैश्विक तेल बाजार में अस्थिरता पर बात की. दोनों पक्षों ने जल्द से जल्द इन जरूरी चुनौतियों पर काबू पाने के लिए समन्वय जारी रखने की बात कही."

रणनीतिक स्थिरता के मुद्दों पर भी चर्चा की गई. इसमें कहा गया कि लावरोव ने नई रणनीतिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि का विस्तार करने के रूसी प्रस्ताव को वापस ले लिया, जो फरवरी 2021 में समाप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा, "यह जोर दिया गया था कि रूस परमाणु हथियारों पर संभावित नए समझौतों पर काम करने के लिए तैयार है."

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय राजमार्गों पर 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी टोल टैक्स की वसूली: सरकार

दोनों पक्षों ने हथियारों की सीमा और अप्रसार पर द्विपक्षीय बातचीत को तेज करने पर सहमति व्यक्त की.

इस बयान के अनुसार लावरोव और पोम्पेओ ने अंतरराष्ट्रीय एजेंडा और द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर भी बात की.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details