नई दिल्ली: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कपटपूर्ण तरीके से बिना अनुमति के खादी ब्रांड का इस्तेमाल करने को लेकर दो कंपनियों को कानूनी नोटिस भेजा है. ये दो कंपनियां 'खादी एसेंशियल्स' और 'खादी ग्लोबल' हैं.
आयोग ने अगस्त के पहले सप्ताह में दोनों कंपनियों को भेजे नोटिस में उन्हें तत्काल खादी ब्रांड नाम का इस्तेमाल कर उत्पादों की बिक्री व विपणन को बंद करने को कहा है.
इसके अलावा उन्हें खादी एसेंशियल्स डॉट कॉम और खादी ग्लोबल स्टोर डॉट कॉम डोमेन को भी रद्द करने को कहा गया है.
आयोग ने कहा कि दोनों कंपनियां खादी ब्रांड नाम का इस्तेमाल कर विभिन्न ई-वाणिज्य मंचों पर कई कॉस्मेटिक और सौंदर्य उत्पाद बेचती हैं. उसने कहा कि इससे उपभोक्ता भ्रमित होते हैं.
दोनों कंपनियों को ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपने सोशल मीडिया हैंडल को बंद करने को कहा गया है.