दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फोर्ब्स 2019: दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों में शामिल हैं कोहली, देखिए टॉप 3

फोर्ब्स की सूची के अनुसार, कोहली को विज्ञापनों से 21 मिलियन डॉलर जबकि वेतन और जीत से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है. पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 25 मिलियन डॉलर की रही है.

By

Published : Jun 12, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 2:33 PM IST

फोर्ब्स 2019: दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों में शामिल हैं कोहली, जानिए कौन है टॉप पर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों की फोर्ब्स 2019 सूची में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

हालांकि कोहली 100 लोगों की सूची में अंतिम पायदान पर हैं. इसमें एक नंबर पर हैं बार्सीलोना और अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी. सूची की घोषणा मंगलवार को हुई.

फोर्ब्स की सूची के अनुसार, कोहली को विज्ञापनों से 21 मिलियन डॉलर जबकि वेतन और जीत से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है. पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 25 मिलियन डॉलर की रही है.

ये भी पढ़ें-रियलमी के एक साल में 70 लाख उपभोक्ता बने

पिछले साल कोहली इस सूची में 83वें स्थान पर थे, लेकिन इस साल वह फिसल कर 100वें स्थान पर आ गए हैं. हालांकि विज्ञापन से उनकी कमाई में 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है.

1. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी
फोर्ब्स की इस लिस्ट में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी 127 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पहले नंबर पर हैं.
2. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनकी कमाई पिछले साल 109 मिलियन डॉलर रही.
3. ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार
वहीं तीसरे नंबर पर ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार हैं, जिन्होंने 105 मिलियन डॉलर की कमाई की है.
Last Updated : Jun 12, 2019, 2:33 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details