नई दिल्ली: खादी इंडिया के राजधानी स्थित कनॉट प्लेस के प्रमुख स्टोर ने दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन 1.27 करोड़ रुपये की रिकार्ड तोड़ बिक्री की है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खादी को देश की आजादी के आंदोलन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया था.
इससे पहले पिछले साल 13 अक्टूबर को इस स्टोर ने एक दिन में सबसे अधिक 1.25 करोड़ रुपये की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था.
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बयान में कहा कि खादी इंडिया के कनॉट प्लेस के प्रमुख स्टोर ने दो अक्टूबर को एक दिन में 1.27 करोड़ रुपये की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. केवीआईसी द्वारा परंपरागत रूप से दो अक्टूबर से देशभर में खादी उत्पादों पर छूट दी जाती है.