दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केरल बारिश: कोच्चि एयरपोर्ट में घूसा पानी, परिचालन 11 अगस्त तक के लिए बंद - Kochi International Airport

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ के कारण हवाईअड्डे के रनवे क्षेत्र में पानी भर गया है. इससे पहले, सीआईएएल ने बृहस्पतिवार रात को घोषणा की थी कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शुक्रवार नौ बजे तक विमान परिचालन एहतियातन बंद रहेगा.

केरल बारिश: कोच्चि एयरपोर्ट में घूसा पानी, परिचालन 11 अगस्त तक के लिए बंद

By

Published : Aug 9, 2019, 1:34 PM IST

कोच्चि: कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण यहां विमान परिचालन रविवार तक निलंबित रहेगा. हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने एक बयान जारी करके कहा, "कोच्चि हवाईअड्डे पर रविवार दोपहर तीन अगस्त तक परिचालन बंद रहेगा."

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ के कारण हवाईअड्डे के रनवे क्षेत्र में पानी भर गया है. इससे पहले, सीआईएएल ने बृहस्पतिवार रात को घोषणा की थी कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शुक्रवार नौ बजे तक विमान परिचालन एहतियातन बंद रहेगा.

कोच्चि एयरपोर्ट में घूसा पानी

ये भी पढ़ें-इंडिगो मामला कंपनी कानून का उल्लंघन या प्रबंधन विवाद, एमसीए करेगा जांच

हवाईअड्डे आ रहे विमानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था. भारी बारिश के कारण पेरियार नदी और हवाईअड्डे से सटी एक नहर में जलस्तर बढ़ जाने के कारण परिचालन निलंबित किया गया था. केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसके कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details