दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केल्ट्रॉन का रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के लिए NPOL से करार - केल्ट्रॉन

सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई केल्ट्रॉन ने रक्षा उपकरणों के विनिर्माण तथा आपूर्ति के लिए एनपीओएल से करार किया है. एनपीओएल (NPOL) रक्षा मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला है.

केल्ट्रॉन
केल्ट्रॉन

By

Published : Aug 7, 2021, 4:43 PM IST

कोच्चि : केरल सरकार के तहत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई केल्ट्रॉन ने रक्षा उपकरणों के विनिर्माण तथा आपूर्ति के लिए राष्ट्रीय भौतिक एवं समुद्रविज्ञान प्रयोगशाला (एनपीओएल) के साथ एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है.

एनपीओएल (NPOL) रक्षा मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला है. एमओयू पर शनिवार को केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (केल्ट्रॉन) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एन नारायण मूर्ति तथा एनपीओएल के निदेशक एस विजयन पिल्लई ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव भी मौजूद थे.

पढ़ें- ओमर्स ने एज्यूर पावर में 19.4% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की

राजीव ने कहा कि यूएसएचयूएस सोनर सिम्युलेटर के विकास के लिए इस सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है. सहमति ज्ञापन के तहत भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों, जहाजों पर इस्तेमाल होने वाले आधुनिक संचार उपकरणों आदि का इस्तेमाल किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details