लखनऊः देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से वाराणसी से इंदौर के बीच शुरू हो गयी. यह ट्रेन सेफ्टी फीचर, स्पीड और यात्री सुविधाओं को लेकर चर्चा में है. इस ट्रेन में कुछ सुविधाएं पहली बार दी गई हैं. इससे पहले किसी भी ट्रेन में ऐसी सुविधाएं मौजूद नहीं थीं.
आइए जानें क्या है इस ट्रेन की खासियतः-
टॉयलेट में पहली बार बेबी शीट बोर्ड
काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में पहली बार एक नई सुविधा दी गई है. इसके टॉयलेट में बेबी शीट बोर्ड लगाए गए हैं. इससे महिलाओं को अपने बच्चों को शौच कराने में मदद मिलेगी. बेबी शीट पर बाकायदा बेल्ट लगाई गई है. बच्चे को शीट पर बिठाने के बाद बेल्ट से कस दिया जाएगा, जिससे झटके में भी बच्चा शीट से नीचे नहीं गिरेगा. इसके अलावा ट्रेन में वाशिंग की व्यवस्थाएं भी काफी बेहतर हैं.
तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे सभी यात्री
ट्रेन के हर कोच के अंदर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने की भी पूरी व्यवस्था की गई है. कोच में दोनों तरफ एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और टॉयलेट के पास बने प्वाइंट पर पूरी रिकॉर्डिंग होती रहेगी. साथ ही एक बॉक्स लगाया गया है जिससे कि कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. इस कैमरे का सीधे तौर पर फायदा ट्रेन में चोरी की घटनाओं को रोकने में मिलेगा.
हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था