दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो लेकर आई ये खास ऑफर - जियो

रिलायंस जियो उपभोक्ताओं स्वतंत्रता दिवस के खास ऑफर के तहत उन्हें 5 पांच महीने का फ्री डेटा और जियो-टू-जियो फ्री कॉलिंग मिलेगी. इसके लिए उपभोक्ताओं को नया जियोफाई वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदना होगा.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो लेकर आई ये खास ऑफर
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो लेकर आई ये खास ऑफर

By

Published : Aug 14, 2020, 10:24 PM IST

हैदराबाद: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलायंस जियो उपभोक्ताओं के लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत उन्हें 5 पांच महीने का फ्री डेटा और जियो-टू-जियो फ्री कॉलिंग मिलेगी. इसके लिए उपभोक्ताओं को नया जियोफाई वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदना होगा.

जियोफाई वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये है, जिसे उपभोक्ता रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदने के बाद चुन सकते हैं. जिसके साथ उपभोक्ता को इसके मौजूदा प्लानंस में से एक प्लान खरीदना होगा.

सोर्स: रिलायंस जियो

इस ऑफर का लाभ उठाने की कोशिश करने वाले ग्राहकों को सबसे पहले जियोफाई सिम के लिए एक्टिवेशन रिचार्ज कराना होगा, जिसकी कीमत 199 रुपये, 249 रुपये और 349 रुपये है. इसके अलावा जियो प्राइम सदस्यता खरीदने के लिए उन्हें अतिरिक्त 99 रुपये देने होंगे.

जियोफाई डिवाइस में एक्टिवेटेड सिम डालने के बाद प्लान एक घंटे के भीतर एक्टिवेट होता है. माईजियो ऐप के माध्यम से योजना की सक्रियता की स्थिति की जाँच की जा सकती है.

(ईटीवी भारत रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:मांस, मछली, सब्जियां, दालें और निजी देखभाल की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा घरेलू बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details