नई दिल्ली : जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) ने अप्रैल-जून तिमाही में फिर से लाभप्रद हो गयी और उसने अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि के सहारे 271.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया. स्टेनलेस स्टील निर्माता ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भविष्य की वृद्धि पर ध्यान देने के लिए अपनी जाजपुर ( odisha) इकाई की क्षमता को दोगुना करके 20.1 लाख टन प्रति वर्ष करने के लिए 2,150 करोड़ रुपये की निवेश योजना की भी घोषणा की.
एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 86.50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून 2021 तिमाही में उसकी कुल आय अप्रैल-जून 2020 के 1,271.25 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,850.89 करोड़ रुपये हो गई. अप्रैल-जून 2021 में कंपनी का व्यय 3,433.27 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,410.04 करोड़ रुपये था.