दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भोपाल: धनतेरस पर चांदी के सिक्कों पर छाए मोदी, लोग जमकर खरीद रहे 'मोदी सिक्के' - Jewellery shop in bhopal sells silver coins with PM Modi's image on Dhanteras

राजधानी भोपाल के बाजार में धनतेरस पर 'मोदी सिक्के' की धूम मची हुई है. चांदी के सिक्कों के साथ ही ग्राहक पीएम मोदी की तस्वीर वाले सिक्के भी जमकर खरीद रहे है.

भोपाल: धनतेरस पर चांदी के सिक्कों पर छाए मोदी, लोग जमकर खरीद रहे 'मोदी सिक्के'

By

Published : Oct 25, 2019, 5:49 PM IST

भोपाल: धनतेरस पर ग्राहकों के लिए बजार में वैसे तो कई तरह के सिक्के मौजूद हैं, लेकिन इस बार राजधानी भोपाल के बाजार में 'मोदी सिक्के' की धूम मची हुई है. चांदी के सिक्कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाए हुए हैं. वैसे तो हर बार पटाखों में भी मोदी की धूम देखने को मिलती है. मोदी बम, मोदी फुलझड़ी और मोदी के अन्य पटाखों के साथ ही इस बार मोदी सिक्के भी डिमांड में हैं.

बता दें कि धनतेरस पर धन की प्राप्ति के लिए कुबेर भगवान की पूजा की जाती है. इस दिन सोने-चांदी के जेवरात, सिक्के, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन सहित कुछ भी नया खरीदना शुभ माना जाता है.

भोपाल: धनतेरस पर चांदी के सिक्कों पर छाए मोदी, लोग जमकर खरीद रहे 'मोदी सिक्के'
ये भी पढ़ें-धनतेरस: खरीदारी में 40 फीसदी ऑनलाइन का कब्जा, व्यवसायियों में मायूसीधनतेरस पर खरीदारी का काफी महत्व है, लेकिन महंगाई के कारण हर किसी के बजट में सोने-चांदी के भारी सिक्के खरीदना मुमकिन नहीं है. यही कारण है कि बाजार में चांदी के हल्के सिक्कों की मांग काफी बढ़ रही है. इन सिक्कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है, इसलिए ये सिक्के 'मोदी सिक्के' के नाम से बाजार में बिक रहे हैं.मोदी सिक्के 20 ग्राम, 10 ग्राम और 5 ग्राम के आकार में ज्वेलर्स की दुकानों पर उपलब्ध हैं. ग्राहक सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही मोदी सिक्कों की बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं. मोदी सिक्के लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details