भोपाल: धनतेरस पर चांदी के सिक्कों पर छाए मोदी, लोग जमकर खरीद रहे 'मोदी सिक्के' - Jewellery shop in bhopal sells silver coins with PM Modi's image on Dhanteras
राजधानी भोपाल के बाजार में धनतेरस पर 'मोदी सिक्के' की धूम मची हुई है. चांदी के सिक्कों के साथ ही ग्राहक पीएम मोदी की तस्वीर वाले सिक्के भी जमकर खरीद रहे है.
भोपाल: धनतेरस पर ग्राहकों के लिए बजार में वैसे तो कई तरह के सिक्के मौजूद हैं, लेकिन इस बार राजधानी भोपाल के बाजार में 'मोदी सिक्के' की धूम मची हुई है. चांदी के सिक्कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाए हुए हैं. वैसे तो हर बार पटाखों में भी मोदी की धूम देखने को मिलती है. मोदी बम, मोदी फुलझड़ी और मोदी के अन्य पटाखों के साथ ही इस बार मोदी सिक्के भी डिमांड में हैं.
बता दें कि धनतेरस पर धन की प्राप्ति के लिए कुबेर भगवान की पूजा की जाती है. इस दिन सोने-चांदी के जेवरात, सिक्के, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन सहित कुछ भी नया खरीदना शुभ माना जाता है.