नई दिल्ली:जेट एयरवेज (Jet Airways) के नए मालिक मुरारी लाल जालान और कलरॉक कैपिटल ने कंपनी के कर्मचारियों के सामने उनके बकाए वेतन के भुकतान से संबंधित एक प्रस्ताव रखा था जिसे कर्मचारियों ने ठुकरा दिया है और इस पर नाराजगी जताई है. दरअसल, कंपनी पर प्रत्येक कर्मचारी का लाखों का वेतन बकाया है जिसके एवज में नए मालिकों ने प्रत्येक कर्मचारी को करीब 23,000 रुपए तक भुकतान करने का प्रस्ताव रखा था.
प्रस्ताव कर्मचारियों के साथ एक मजाक: एयरवेज कर्मचारी संघ
जेट एयरवेज कर्मचारियों के संघ ने इस सिलसिले में श्रम मंत्री से जेट एयरवेज के पूर्व मालिक और रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल के साथ एक बैठक बुलाए जाने का अनुरोध किया है. मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री, श्रम मंत्री. ऑल इंडिया जेट एयरवेज के अधिकारियों को कर्मचारी संघ द्वारा लिखे गए एक पत्र में कहा गया था कि समाधान योजना के रुप में एक बहुत ही मामूली राशि का प्रस्ताव दिया गया है. आईबीसी (IBC) के तहत समझौता प्रस्ताव प्रकिया के लिए यह पूर्णतया मजाक है. इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों के अधिकारों की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है और हमें पूरी तरह गरीबी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.
क्या है प्रस्ताव