सैन फ्रांसिस्को: अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने इस सप्ताह कंपनी के 3.1 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं. अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) में दायर दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है.
फोर्ब्स ने बुधवार को सूचना दी कि कर कटौती के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बेजोस को लगभग 2.4 अरब डॉलर मिले हैं.
हालांकि वर्तमान शेयर बिक्री के पीछे का कारणों का नहीं पता है. बेजोस ने पहले कहा था कि वह अपनी अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी ब्लू ओरिजिन को फंड देने के लिए हर साल एक अरब डॉलर धनराशि के अमेजन के शेयर बेचेंगे.
सीएनबीसी ने बताया कि नियामक फाइलिंग के अनुसार, हालिया शेयर बिक्री के बाद अमेजन के सीईओ ने 2020 में कुल 7.2 अरब डॉलर की नकदी प्राप्त कर ली है. यह उनके एक 10बी5-1 ट्रेडिंग योजना का हिस्सा है.