सैन फ्रांसिस्को: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस जैसे तकनीकि क्षेत्र के दिग्गजों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है.
रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने विचारों को साझा करते हुए बेजोस ने कहा कि उनकी इस जीत से इस बात का संकेत मिलता है कि 'एकता, सहानुभूति और शालीनता' को अभी भी बीते जमाने के रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता है.
बेजोस कहते हैं, "रिकॉर्ड नबंर में मतदान कर अमेरिकियों ने फिर से यह साबित कर दिया कि हमारा लोकतंत्र मजबूत है."
बेजोस को अमेजन के स्वामित्व वाले वॉशिंगटन पोस्ट और अमेरिकी पोर्टल सर्विस के साथ अमेजन के रिश्ते को लेकर ट्रंप से नाराजगी का सामना करना पड़ा था.