दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जमशेदजी टाटा बने दुनिया के सबसे बड़े 'दानवीर', 102 अरब अमेरिकी डॉलर किया दान - हुरुन रिपोर्ट

हुरुन रिपोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन द्वारा तैयार शीर्ष 50 दानदाताओं की सूची में भारत के दिग्गज उद्योगपति जमशेदजी टाटा पिछली सदी में 102 अरब अमेरिकी डालर दान देकर दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी के रूप में उभरे हैं.

Jamsetji
Jamsetji

By

Published : Jun 23, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 9:41 PM IST

मुंबई :टाटा, जो अब नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाला कारोबारी समूह बन गया है, के संस्थापक परोपकार के मामले में बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा जैसे दूसरे लोगों से काफी आगे हैं. जिन्होंने 74.6 अरब डॉलर दान किए हैं. इसके अलावा इस सूची में निवेशक वॉरेन बफे (37.4 अरब डॉलर), जॉर्ज सोरोस (34.8 अरब डॉलर) और जॉन डी रॉकफेलर (26.8 अरब डॉलर) के नाम शामिल हैं.

हुरुन अध्यक्ष और मुख्य शोधकर्ता रूपर्ट हुगवेर्फ ने संवाददाताओं से कहा कि भले ही अमेरिकी और यूरोपीय लोग पिछली शताब्दी में परोपकार की सोच के लिहाज से हावी रहे हों लेकिन भारत के टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी व्यक्ति हैं. इस सूची में एकमात्र अन्य भारतीय विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं, जिन्होंने परोपकारी कार्यों के लिए लगभग 22 अरब अमेरिकी डॉलर दिए हैं. हुगवेरफ ने कहा कि आज के अरबपति जितना दान करते हैं, उससे ज्यादा तेजी से कमाई भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-चुनावी चंदे में भी भाजपा की चांदी, कांग्रेस से करीब पांच गुना ज्यादा मिला धन : एडीआर

1892 से ही शुरू किया था दान

टाटा ऐसे समूह के संस्‍थापक हैं, जो नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाता है. हुरुन के अध्यक्ष और मुख्य शोधकर्ता रूपर्ट हुगवेरफ ने कहा कि जमशेदजी ने अपनी दो तिहाई संपत्ति ट्रस्‍ट को दे दी, जो शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य समेत कई क्षेत्रों में काम कर रहा है. जमशेदजी टाटा ने 1892 से ही दान देना शुरू कर दिया था. दुनिया के दानवीरों की सूची में 38 लोग अमेरिका से हैं और उसके बाद ब्रिटेन (5) और चीन (3) का स्थान है. कुल 37 शीर्ष दानदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, जबकि उनमें से 13 जीवित हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 23, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details