दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अलीबाबा के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे जैक मा - Jack Ma to step down as Alibaba chairman on September 10

जैक मा अपने 55 वें जन्मदिन पर मंगलवार को कंपनी से विदा हो रहे हैं. जैक मां की संपत्ति 41 अरब डॉलर है. उनकी योजना अपनी अकूत संपत्ति को शिक्षा पर खर्च करने की है.

अलीबाबा के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे जैक मा

By

Published : Sep 9, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:13 AM IST

शंघाई: जैक मा मंगलवार को चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का चेयरमैन पद छोड़ देंगे. हालांकि, नवोन्मेष को बढ़ावा देने की संस्कृति से स्टार्टअप और दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीबाबा को नए युग में भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

जैक मा अपने 55 वें जन्मदिन पर मंगलवार को कंपनी से विदा हो रहे हैं. जैक मां की संपत्ति 41 अरब डॉलर है. उनकी योजना अपनी अकूत संपत्ति को शिक्षा पर खर्च करने की है.

आमतौर पर बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों को करिश्माई संस्थापकों के चले जाने के बाद शेयर कीमतों में उतार-चढ़ाव और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अलीबाबा के साथ ऐसा नहीं है.

ये भी पढ़ें-अशोक लेलैंड के कई संयंत्रों में उत्पादन ठप, जानिए कहां और कितने दिन बंद रहेंगे प्लांट

जैक मा अलीबाबा को आगे ले जाने वाली ताकत है और कंपनी के लिए एंबेसडर की तरह है. उन्होंने दो साल पहले अलीबाबा की वर्षगांठ कार्यक्रम में माइकल जैकसन से प्रेरित डांस किया था. उम्मीद है कि वह सलाहकार की भूमिका में बने रह सकते हैं.

पेचिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और इक्विटी निवेशक जैफरी टाउसन ने कहा, "जैक मा ने अलीबाबा में मजबूत संस्कृति का निर्माण किया है और वे अब भी नवाचार में लगे हुए हैं."

उन्होंने कहा कि जैक मा की जगह सीईओ डेलियल झांग और कंपनी के सह - संस्थापक और कार्यकारी वाइस चेयरमैन जोसेफ त्साई जैसी शख्सियतें प्रौद्योगिकी कंपनी के उत्तराधिकारी योजना के लिए स्वर्ण मानक साबित हो सकते हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:13 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details