रोम : इटली ने चीन की महत्वाकांक्षी 'बेल्ट एंड रोड' मुहिम के समर्थन में शनिवार को एक करार पर हस्ताक्षर किया. इटली के प्रधानमंत्री गियूसेप कोंट ने यहां एक कार्य्रकम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इटली ने चीन के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने को किया करार - बेल्ट एंड रोड
इटली सात बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह का पहला देश है जो इस मुहिम में शामिल हुआ है. इससे पहले एक अन्य यूरोपीय देश पुर्तगाल भी पिछले साल दिसंबर में इसका हिस्सा बन चुका है.
इटली के प्रधानमंत्री गियूसेप कोंट।
इटली सात बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह का पहला देश है जो इस मुहिम में शामिल हुआ है. इससे पहले एक अन्य यूरोपीय देश पुर्तगाल भी पिछले साल दिसंबर में इसका हिस्सा बन चुका है. बीआरआई, चिनफिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना है.
इसका मकसद बंदरगाह, पुल और बिजली संयंत्रों जैसे क्षेत्रों में चीन का संपर्क अफ्रीका, यूरोप इत्यादि से बेहतर करना है.
(भाषा)
पढ़ें : ईसीबी से 10 करोड़ डॉलर जुटाएगी टाटा कैपिटल