नई दिल्ली: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच बीमा कंपनियों को 10 जुलाई तक अल्पावधि वाली मानक कोविड चिकित्सा बीमा पालिसी अथवा कोविड कवच बीमा पेश करने को कहा है.
बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने इस बारे में दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि ये बीमा पालिसी साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढ़े नौ महीने की रखी जा सकती हैं. मानक कोविड बीमा पालिसी 50 हजार रुपये के गुणक वाले संरक्षण के साथ से पांच लाख रुपये तक के हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-ईंधन की बढ़ी कीमतों ने सब्जी और फलों के व्यवसाय को किया प्रभावित
नियामक ने कहा कि इस तरह के उत्पादों के नाम कोरोना कवच बीमा होने चाहिये. कंपनियां इसके बाद अपना नाम जोड़ सकती हैं.