नई दिल्ली: आईआरसीटीसी का आईपीओ 30 सितंबर, 2019 को खुलेगा और यह 3 अक्टूबर, 2019 को बंद होगा.
आईआरसीटीसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 315-320 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
आईआरसीटीसी के आईपीओ के जरिए सरकार की लगभग 645 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
कंपनी ने खुदरा श्रेणी के लिए ऑफर प्राइस पर प्रति शेयर 10 रुपये की छूट की पेशकश की है. आईआरसीटीसी ने कहा कि कंपनी आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं करेगी यह सभी आय शेयरधारक के पास जाएगी.
ये भी पढ़ें-मोदी ने वैश्विक कंपनियों से की स्टार्टअप इंडिया का लाभ उठाने की अपील
आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज (इंडिया) इस निर्गम का प्रबंधन करेंगी.
दस्तावेजों के अनुसार आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे द्वारा अधिकृत एकमात्र इकाई है जो खानपान सेवाओं के साथ आनलाइन रेल टिकट बुक कराने की सुविधा तथा स्टेशनों और ट्रेनों में पेयजल उपलब्ध कराती है.
आईपीओ एक वित्तीय साधन है जिसके माध्यम से एक असूचीबद्ध कंपनी पहली बार जनता को शेयर प्रदान करती है. और इससे प्राप्त किए गए धन का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कार्यशील पूंजी, ऋण चुकौती और अधिग्रहण.
कंपनी के शेयरों को बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा.