दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओडिशा, पश्चिम बंगाल में चक्रवात के मद्देनजर ईंधन की निर्बाध आपूर्ति की पूरी तैयारी: आईओसी - पश्चिम बंगाल

कंपनी ने बयान में कहा कि ओडिशा में शुक्रवार सुबह फोनी चक्रवात के पहुंचने के मद्देनजर आईओसी पूर्वी तट पर बसे ओडिशा और पश्चिम बंगाल में निर्बाध ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये पूरी तरह तैयार है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : May 3, 2019, 5:14 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने चक्रवात से जूझ रहे राज्यों ओडिशा और पश्चित बंगाल में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी तथा विमानन ईंधन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक प्रबंध किये हैं.

कंपनी ने बयान में कहा, "ओडिशा में शुक्रवार सुबह फोनी चक्रवात के पहुंचने के मद्देनजर आईओसी पूर्वी तट पर बसे ओडिशा और पश्चिम बंगाल में निर्बाध ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये पूरी तरह तैयार है."

कंपनी ने कहा कि उसका परिचालन इन दोनों राज्यों में लगभग सामान्य है और आपूर्ति जारी है. कंपनी की देश के खुदरा ईंधन बाजार में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी है.

बयान में कहा गया, "पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, किरोसिन और विमानन ईंधन जैसे पेट्रोलियम उत्पादों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है. कंपनी राहत एवं बचाव कार्यों में भी जिला प्रशसनों के साथ सक्रियता से सहयोग कर रही है."
ये भी पढ़ें : भारतीयों निवेशकों का पसंदीदा शहर बनकर उभरा लंदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details