दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मीरा कुमार के पेज ब्लॉक होने की जांच की जा रही है: फेसबुक - मीरा कुमार

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने मीरा कुमार के फेसबुक पेज को बहाल कर दिया है, जो ब्लॉक हो गया था. उन्हें हुई असुविधा के लिये हमें खेद है और हम इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं."

मीरा कुमार के पेज ब्लॉक होने की जांच की जा रही है: फेसबुक
मीरा कुमार के पेज ब्लॉक होने की जांच की जा रही है: फेसबुक

By

Published : Oct 16, 2020, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पेज के होने की जांच की जा रही है. मीरा कुमार का फेसबुक पर आधिकारिक पेज एक दिन पहले ब्लॉक हो गया था. हालांकि बाद में पेज अनब्लॉक भी हो गया था. फेसबुक का यह स्पष्टीकरण इसी बारे में आया है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने मीरा कुमार के फेसबुक पेज को बहाल कर दिया है, जो ब्लॉक हो गया था. उन्हें हुई असुविधा के लिये हमें खेद है और हम इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं."

कुमार ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा कि पेज को ब्लॉक करना लोकतंत्र पर कुठाराघात है.

उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, "फेसबुक पेज ब्लॉक किया गया! आखिर क्यों? लोकतंत्र पर आघात! ये महज संयोग नहीं हो सकता है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले फेसबुक मेरे पेज को ब्लॉक करता है!"

ये भी पढ़ें:आईसीआईसीआई बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस ठप, ट्विटर पर फूटा खाताधारकों का गुस्सा

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बहुत विरोध के बाद फेसबुक पेज अनब्लॉक हो गया.

उल्लेखनीय है कि फेसबुक पिछले कई महीनों से राजनीतिक झुकाव और कथित रूप से सत्ता के करीबी लोगों के घृणा फैलाने वाले पोस्ट से निपटने में असफल रहने के कारण विवादों में है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details