नई दिल्ली : देश में डिजिटल प्रौद्योगिकी से जुड़े अवसरों की तलाश के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) इंडिया कांग्रेस का आयोजन 22-23 अगस्त को बेंगलुरू में किया जाएगा. इसमें आईओटी को मुख्यधारा में लाने की संभावनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा.
22-23 अगस्त को होगा इंटरनेट ऑफ थिंग्स इंडिया कांग्रेस-2019 का आयोजन - आईओटी कांग्रेस
देश में डिजिटल प्रौद्योगिकी से जुड़े अवसरों की तलाश के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) इंडिया कांग्रेस का आयोजन 22-23 अगस्त को बेंगलुरू में किया जाएगा.
![22-23 अगस्त को होगा इंटरनेट ऑफ थिंग्स इंडिया कांग्रेस-2019 का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2672287-thumbnail-3x2-iot.jpg)
आईओटी कांग्रेस में स्वास्थ्य, विनिर्माण, दूरसंचार, स्मार्ट शहर, ऊर्जा, खुदरा, साइबर सुरक्षा, कौशल एवं विकास, आईओटी मानक, विधि एवं नियामकीय और कृषि जैसे क्षेत्रों में भी प्रौद्योगिकी के उपयोग की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा. इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) की आईओटी समिति ने मंगलवार को आगामी चौथे आईओटी इंडिया कांग्रेस के संबंध में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में विशेष लॉजिस्टिक सचिव एन. शिवसेलम ने कहा कि आईओटी को लागत प्रभावी और बड़े बाजार के लिए उपयोगी बनाना मुख्य ध्यान होना चाहिए. साथ ही कौशल विकास भी आईओटी के पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करेगा.
(भाषा)
पढ़ें : एमजी मोटर इंडिया पेश करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी