दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकारी बैंकों का संचालन बेहतर करने के लिये नायक समिति के सुझावों पर अमल की जरूरत - पी.जे.नायक समिति

मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी.सुब्रमण्यम ने कहा कि नायक समिति के कुछ सुझावों पर इसलिये विचार किया जाना चाहिये ताकि बैंक पहले की तरह फोन पर निर्देशित होने की बजाय स्वतंत्रता से वाणिज्यिक परिचालन करें.

मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी.सुब्रमण्यम

By

Published : Feb 23, 2019, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी.सुब्रमण्यम ने बैंकिंग क्षेत्र में कंपनी संचालन बेहतर करने के लिये पी.जे.नायक समिति के कुछ सुझावों का क्रियान्वयन करने की शुक्रवार को वकालत की.

सुब्रमण्यम ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में कंपनी संचालन को सही किये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि नायक समिति के कुछ सुझावों पर अमल किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ और सुझावों पर अमल किये जाने की जरूरत है.

ये भी पढे़ं-सीबीआई ने चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने एक कार्यक्रम में कहा, ''उदाहरण के लिये सरकार ने वाणिज्यिक पहलुओं में दखल दिये बिना सरकारी बैंकों को स्वतंत्रता से काम करने देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति जाहिर की है, जो कि निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण है.''

सुब्रमण्यम ने कहा, ''सुझावों में से कुछ को अभी भी संस्थागत किये जाने की जरूरत है. नायक समिति के कुछ सुझावों पर इस लिये विचार किया जाना चाहिये ताकि बैंक पहले की तरह फोन पर निर्देशित होने की बजाय स्वतंत्रता से वाणिज्यिक परिचालन करें. यदि आप उन्हें संस्थागत नहीं करते हैं तो जोखिम होंगे. समिति के सुझावों के क्रियान्वयन के समय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details