नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हरी सब्जियों की किल्लत हो गई है, जिससे सब्जियों की कीमतें आसमान छू गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में फूलगोभी 120 रुपये किलो तो परवल 60-70 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम में बीते एक सप्ताह से थोड़ी नरमी आई है, फिर भी देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
आलू का भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. फुटकर सब्जी विक्रेता बताते हैं कि थोक मंडियों से भी ऊंचे भाव पर सब्जियां आ रही हैं. ग्रेटर नोएडा के सब्जी विक्रेता पप्पू कुमार ने बताया कि मंडियों में आवक कम होने की वजह से भाव तेज है.
ये भी पढ़ें-प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार को मिलेगी दिशा, विदेशी संकेतों का रहेगा असर
थोक सब्जी कारोबारियों ने बताया कि टमाटर की नई फसल की आवक शुरू होने से दाम में थोड़ी नरमी आई है, जबकि बरसात के कारण अन्य फसलों की आवक कम हो रही है.
सब्जी उत्पादक किसान चंद्रपाल ने बताया कि खेतों में पानी खड़ा होने से फसल खराब हो हो रही है, जिससे पैदावार पर असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि तोरई, भिंडी, घीया और लोबिया की पैदावार कम हो गई है.
दिल्ली की आजादपुर मंडी में शुक्रवार को आलू का थोक भाव 12 रुपये से लेकर 26 रुपये प्रति किलो था जबकि दो महीने पहले आठ जून को मंडी में आलू का थोक भाव 8 से 22 रुपये प्रति किलो था.