नई दिल्ली : पर्यटन और आतिथ्य उद्योग निकाय फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (FAITH) ने भारत से आने-जाने के लिए पूर्ण क्षमता के साथ वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन की अनुमति देने की मांग की है. निकाय ने कहा है कि इस कदम से देश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा.
फेथ ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत से आने-जाने वाले यात्रा उद्योग में गतिविधियां पिछले 23 महीनों से ठप हैं. उद्योग निकाय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से पहले वर्ष 2019-29 में भारत में लगभगर 1.9 करोड़ विदेशी पर्यटक आये थे. इससे करीब 30 अरब डॉलर की आय हुई.
निकाय ने कहा आवाजाही बंद होने की वजह से भारतीय यात्रा उद्योग के कर्मचारियों और उद्यमों पर भारी संकट है. साथ ही उद्योग में बेरोजगारी बढ़ रही है. वित्तीय दबाव भी बढ़ रहा है.