दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डॉक्टरों और नर्सों को हवाई टिकटों में 25 फीसदी की छूट देगी ये एयरलाइंस - कोरोना वायरस

इंडिगो ने कहा, "यह छूट 01 जुलाई, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक बिक्री और यात्रा के लिए वैध, इंडिगो की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग के दौरान दी जाएगी."

डॉक्टरों और नर्सों को हवाई टिकटों में 25 फीसदी की छूट देगी ये एयरलाइंस
डॉक्टरों और नर्सों को हवाई टिकटों में 25 फीसदी की छूट देगी ये एयरलाइंस

By

Published : Jul 2, 2020, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराए पर 25 प्रतिशत की छूट देगी क्योंकि वे कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं.

एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "नर्सों और डॉक्टरों को चेक-इन के समय मान्य अस्पताल आईडी प्रदान करना आवश्यक होगा."

उन्होंने कहा, "यह छूट 01 जुलाई, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक बिक्री और यात्रा के लिए वैध, इंडिगो की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग के दौरान दी जाएगी."

घरेलू उड़ानों में यात्री भार कम है, जिसका संचालन दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को फिर से शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें:डिजिटल इंडिया: जून महीने में यूपीआई के जरिए हुआ रिकार्ड 2.62 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि 1 जुलाई को 785 उड़ानों में 71,471 यात्रियों ने यात्रा की, इसका मतलब है कि बुधवार को एक विमान में औसतन 91 यात्री थे. चूंकि आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ए 320 विमानों में लगभग 180 सीटें होती हैं, इसका मतलब यह है कि 1 जुलाई को यात्री भार लगभग 50 प्रतिशत था.

इंडिगो ने उक्त योजना को "टफ कुकी" अभियान की संज्ञा दी है.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details