मुंबई: इंडिगो ने मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से अनुसूचित सेवाओं, प्रत्यावर्तन और कार्गो उड़ानों सहित 1 लाख उड़ानों का संचालन पूरा कर लिया है.
एयरलाइन ने कहा कि इंडिगो ने बुधवार को अपनी उड़ान 6ई 216 वाराणसी से हैदराबाद के लिए संचालित की थी, जिसमें यह सफलता हासिल की गई.
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने कहा, "हमने लॉकडाउन अवधि (25 मार्च) के बाद से आज तक 1,00,000 उड़ानों का सफलतापूर्वक संचालन किया है. पूरे विमानन उद्योग पर लगे सबसे अभूतपूर्व विराम के बाद, यह वास्तव में हमारे लिए एक उपलब्धि है."