दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मार्च में लॉकडाउन के बाद से इंडिगो ने 1 लाख उड़ानों का संचालन किया पूरा

एयरलाइन ने कहा कि इंडिगो ने बुधवार को अपनी उड़ान 6ई 216 वाराणसी से हैदराबाद के लिए संचालित की थी, जिसमें यह सफलता हासिल की गई.

मार्च में लॉकडाउन के बाद से इंडिगो ने 1 लाख उड़ानों का संचालन किया पूरा
मार्च में लॉकडाउन के बाद से इंडिगो ने 1 लाख उड़ानों का संचालन किया पूरा

By

Published : Nov 11, 2020, 7:58 PM IST

मुंबई: इंडिगो ने मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से अनुसूचित सेवाओं, प्रत्यावर्तन और कार्गो उड़ानों सहित 1 लाख उड़ानों का संचालन पूरा कर लिया है.

एयरलाइन ने कहा कि इंडिगो ने बुधवार को अपनी उड़ान 6ई 216 वाराणसी से हैदराबाद के लिए संचालित की थी, जिसमें यह सफलता हासिल की गई.

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने कहा, "हमने लॉकडाउन अवधि (25 मार्च) के बाद से आज तक 1,00,000 उड़ानों का सफलतापूर्वक संचालन किया है. पूरे विमानन उद्योग पर लगे सबसे अभूतपूर्व विराम के बाद, यह वास्तव में हमारे लिए एक उपलब्धि है."

सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 25 मार्च को देशव्यापी तालाबंदी लागू किया था.

ये भी पढ़ें:भारत कर दहशतगर्दी की स्थिति से निकल कर पारदर्शिता की ओर बढ़ा है: मोदी

इंडिगो ने कहा कि उड़ानों में वंदे भारत कार्यक्रम के तहत अनुसूचित वाणिज्यिक संचालन, यात्री चार्टर्स, कार्गो चार्टर्स, एयर बबल और प्रत्यावर्तन उड़ानें शामिल हैं.

दत्ता ने कहा कि यदि हम मौजूदा मांग के अनुसार चलें तो, इंडिगो आने वाले महीनों में अधिक से अधिक मील के पत्थर हासिल करने के लिए तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details