दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्वीडन की कंपनियों को अनुकूल माहौल देती है भारत की मुक्त एफडीआई नीति: गोयल

गोयल आर्थिक, औद्योगिक और वैज्ञानिक सहयोग पर भारत-स्वीडन संयुक्त आयोग की बैठक में भाग लेने के सिलसिले में स्टॉकहोम में हैं. एक आधिकारिक वक्तव्य में यह कहा गया है.

स्वीडन की कंपनियों को अनुकूल माहौल देती है भारत की मुक्त एफडीआई नीति: गोयल

By

Published : Oct 23, 2019, 11:38 PM IST

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत की खुली प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति स्वीडन की कंपनियों को बेहतर अवसर खोजने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराती है.

गोयल आर्थिक, औद्योगिक और वैज्ञानिक सहयोग पर भारत-स्वीडन संयुक्त आयोग की बैठक में भाग लेने के सिलसिले में स्टॉकहोम में हैं. एक आधिकारिक वक्तव्य में यह कहा गया है.

ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले किसानों को मिलेगी सौगात, रबी फसलों के एमएसपी का ऐलान आज संभव

केंद्रीय मंत्री ने स्वीडन से अधिक लागत प्रभावी प्रौद्योगिकी समाधान पर विचार करने का आग्रह किया ताकि इन्हें भारतीय बाजारों में अपनाया जा सके. यह स्वीडन की कंपनियों को अपना परिचालन बढ़ाने में मदद करेगी. उन्होंने भरोसा दिया है कि भारत द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश समझौते के संतुलित परिणाम को लेकर प्रतिबद्ध है, जो दोनों पक्ष के लिए पारस्परिक रूप से स्वीकार्य हो.

भारत और यूरोपीय संघ के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. एक आधिकारिक बयान में गोयल के हवाले से कहा गया, "भारत की खुली एफडीआई नीति स्वीडन की कंपनियों को अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करती है ताकि वे स्थानीय और यहां के निर्यात बाजार का लाभ उठा सकें."

गोयल ने सभी कंपनियों को भारतीय रेल के लिए नवीन तकनीक के साथ आने के लिए आमंत्रित किया. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच साल में बढ़ाकर 5 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में यह 2.11 अरब डॉलर है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details