नई दिल्ली : देश से वस्तुओं और सेवाओं का कुल निर्यात चालू वित्त वर्ष में 540 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि निर्यात अच्छी रफ्तार से बढ़ रहा है और वस्तुओं का निर्यात 330 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा.
इस वित्त वर्ष में वस्तुओं, सेवाओं का कुल निर्यात 540 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद: प्रभु - वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात
प्रभु ने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं का कुल निर्यात करीब 540 अरब डॉलर तक पहुंच जायेगा. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी अवधि में वस्तुओं का निर्यात 8.85 प्रतिशत बढ़कर 298.47 अरब डॉलर रहा है.
प्रभु ने कहा यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इसी तरह सेवाओं का निर्यात 200 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. प्रभु ने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं का कुल निर्यात करीब 540 अरब डॉलर तक पहुंच जायेगा. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी अवधि में वस्तुओं का निर्यात 8.85 प्रतिशत बढ़कर 298.47 अरब डॉलर रहा है.
भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत रूकने पर उन्होंने कहा कि भारत बातचीत शुरू करने के लेकर गंभीर है. भारत इस मामले में व्यावहारिक समझौते के लिये प्रयास करेगा. यूरोपीय संघ के साथ इस बारे में 2007 में बातचीत शुरू हुई थी और मई 2013 से यह रूकी पड़ी है.
ये भी पढ़ें : वाणिज्य मंत्रालय ने चीनी टायरों पर आयात शुल्क लगाने की सिफारिश की