नई दिल्ली: इस साल त्योहारी खरीद के दौरान भारतीय ग्राहकों में 'चीन में निर्मित' वस्तुओं के प्रति रूझान में गिरावट देखी गयी. मात्र 29 प्रतिशत लोगों ने ही चीन में निर्मित वस्तुओं को लेकर बाजार में पूछ-ताछ की.
ऑनलाइन मंच लोकलसर्किल्स के सर्वेक्षण के अनुसार पिछले साल बाजार में करीब 48 प्रतिशत लोगों ने त्योहारी मौसम के दौरान चीनी उत्पादों को लेकर पूछताछ की थी.
कंपनी ने 14000 से अधिक लोगों के बीच यह सर्वेक्षण किया है. पिछले साल भी लोगों से लगभग समान सवाल करके सर्वेक्षण के निष्कर्ष निकाले गए थे.
कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन सचिन तापड़िया ने एक बयान में कहा, "नवंबर 2019 में ग्राहकों से समान सवाल किए गए थे और 48 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने त्योहारी मौसम में चीनी उत्पाद खरीदने की बात कही थी. इस साल यह आंकड़ा घटकर 29 प्रतिशत रह गया. सालाना आधार पर देखा जाए तो यह 40 प्रतिशत की गिरावट है."