नई दिल्ली :देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक 18 प्रतिशत बढ़कर 12 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा. इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यह उम्मीद जताई है.उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस्पात की मांग 10 करोड़ टन रहने की उम्मीद है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 10.2 करोड़ टन रहा था. यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 6.1 प्रतिशत की गिरावट है. बीते वित्त वर्ष में कोविड-19 महामारी और उसकी वजह से लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से इस्पात क्षेत्र का उत्पादन प्रभावित हुआ था.
कुलस्ते ने पीटीआई-भाषा के साथ चालू वित्त वर्ष के उत्पादन के अनुमान को साझा करते हुए कहा, 'अप्रैल-जुलाई, 2021 में देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन 44.6 प्रतिशत बढ़कर 3.75 करोड़ टन से अधिक रहा है. इससे मुझे भरोसा होता है कि चालू वित्त वर्ष में हम 11.5 से 12 करोड़ टन का उत्पादन हासिल कर पाएंगे.'
राष्ट्रीय इस्पात नीति-2017 के तहत सरकार ने 2030-31 तक 30 करोड़ टन का इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा है.
इस्पात की खपत पर एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि 2021-22 में यह 10 करोड़ टन से अधिक रहेगी. मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में इस्पात की खपत 9.34 करोड़ टन रही थी, जो 2019-20 की तुलना में 6.7 प्रतिशत कम है.