दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका में भारतीय दवा कंपनियों पर साठगांठ के आरोप में मुकद्दमा दायर, कंपनियों का आरोपों से इनकार - Indian pharmaceutical companies

ये सभी घरेलू औषधि कंपनियां उन 21 जेनेरिक दवा कंपनियों तथा 15 अन्य व्यक्तिगत प्रतिवादियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ 116 जेनेरिक दवाओं के संदर्भ में डिस्ट्रिक्ट आफ कनेक्टिकट के लिये अमेरिकी जिला अदालत में शिकायत दर्ज करायी है.

अमेरिका में भारतीय दवा कंपनियों पर साठगांठ के आरोप में मुकद्दमा दायर, कंपनियों का आरोपों से इनकार

By

Published : May 14, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली: डॉ. रेड्डी, वॉकहार्ट, अरबिंदो तथा ग्लेनमार्क जैसी बड़ी दवाकंपनियों ने अमेरिका में दाम तय करने में साठगांठ के आरोपों से मंगलवार को इनकार किया. इन कंपनियों समेत कई अन्य दवा कंपनियों के खिलाफ अमेरिका में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर मुकदमा दायर किया गया है.

ये सभी घरेलू औषधि कंपनियां उन 21 जेनेरिक दवा कंपनियों तथा 15 अन्य व्यक्तिगत प्रतिवादियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ अमेरिका के 49 राज्यों के एटार्नी जनरल, कॉमनवेल्थ आफ प्यूर्टो रिको तथा डिस्ट्रिक्ट आफ कोलंबिया ने 116 जेनेरिक दवाओं के संदर्भ में डिस्ट्रिक्ट आफ कनेक्टिकट के लिये अमेरिकी जिला अदालत में शिकायत दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें-ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे निचले स्तर पर

कंपनियों पर कीमत तय करने तथा ग्राहक बांटने को लेकर प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन करने का आरोप है. शेयर बाजारों को अलग-अलग दी गई सूचना में कंपनियों ने आरोप से इनकार किया और कहा कि वे मामले में मजबूती से अपना पक्ष रखेंगी. डॉ. रेड्डीज ने कहा कि हम इन आरोपों का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे और कनेक्टिकट की जिला अदालत में अपना जवाब देने की प्रक्रिया में हैं.

कंपनी के अनुसार उसकी अमेरिकी अनुषंगी इकाई के खिलाफ मुकदमा दायर होने का उसके परिचालन और एकीकृत परिणाम पर कोई खास प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है. सन फार्मा ने कहा कि उसकी अनुषंगी तारो फार्मास्युटिकलस यूएसए इंक का नाम दूसरे मुकदमे में है. जो आरोप लगाये गये हैं, उसका कोई आधार नहीं है और हमारी अनुषंगी इकाइयां मजबूती से अपना पक्ष रखेंगी.

वॉकहार्ट ने भी कहा कि विभिन्न जेनेरिक दवाओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गयी है. कंपनी उपयुक्त मंच पर अपना पक्ष मजबूती से रखेगी. ग्लेनमार्क और अरबिंदो फार्मा ने कहा है कि वह मुकदमे की समीक्षा कर रही है और उम्मीद है कि निर्धारित समय में आरोपों के खंडन से जुड़े दस्तावेज संघीय अदालत में जमा करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details