चेन्नई :फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारतीय दवा कंपनियों की बिक्री वित्त वर्ष 2022 में मजबूत वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है. इस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि फार्मा कंपनियों की बिक्री वित्त वर्ष 2022 में बढ़ेगी क्योंकि पिछले वर्ष महामारी से प्रभावित होने की बात से अब बिक्री सामान्य हो गई है.
फिच रेटिंग्स ने कहा, 'वित्त वर्ष 2021 में अधिकतर फार्मा कंपनियों की परफॉर्मेंस उतार-चढ़ाव वाली रही. इसके लिए महामारी की स्थिति में आई थोड़ी स्थिरता, भौगोलिक विविधीकरण और सिर्फ महामारी से संबंधित दवाओं की अधिक बिक्री जिम्मेदार रही हैं.'
रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि गंभीर चिकित्सा स्थितियों और वैकल्पिक प्रक्रियाओं के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की बिक्री वित्त वर्ष 2022 में जारी रहेगी.