दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत से औषधियों का निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 18 प्रतिशत बढ़ा - भारतीय औषधीय निर्यात

वर्ष 2020 में वेश्विक औषधि बाजार में एक से दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. इसके विपरीत वर्ष के दौरान भारत से औषधियों की मांग में तेज उछाल दिखा. भारत की दवाओं की गुणवत्ता और इनके मूल्य की व्यावहारिकता के चलते इनकी मांग में तेजी रही.

भारत से औषधियों का निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 18 प्रतिशत उछाल
भारत से औषधियों का निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 18 प्रतिशत उछाल

By

Published : Apr 17, 2021, 2:52 PM IST

हैदराबाद : भारत से औषधियों का निर्यात पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 24.44 अरब डॉलर के बराबर रहा जो इससे एक साल पहले के 18 प्र​तिशत से भी अधिक है. वर्ष 2019-20 में 20.58 अरब डॉलर के बराबर था.

भारत से दवाओं के निर्यात में यह उछाल ऐसे समय दिखा है जबक वैश्विक बाजार में हल्का संकुचन रहा.

भारतीय औषधि निर्यात संवर्धन परिषद, 'फार्मेक्सिल' के महानिदेशक उदय भास्कर ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, 'मार्च, 2021 में हमने अपने निर्यात में तेज उछाल देखा और यह 2.3 अरब डॉलर, अनंतिम आंकड़े रहा. मार्च का निर्यात वित्त वर्ष के दौरान किसी भी माह की तुलना में सर्वाधिक है. मार्च माह की वृद्धि दर एक साल पहले के इसी माह के की तुलना में 48.5 प्रतिशत रही. मार्च 2020 में निर्यात 1.54 अरब डॉलर था.'

बयान में भास्कर के हवाले से कहा गया है कि पिछले वर्ष मार्च में लाकडाउन लागू होने से निर्यात पर असर पड़ा था.

वर्ष 2020 में वेश्विक औषधि बाजार में एक से दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. इसके विपरीत वर्ष के दौरान भारत से औषधियों की मांग में तेज उछाल दिखा. भारत की दवाओं की गुणवत्ता और इनके मूल्य की व्यावहारिकता के चलते इनकी मांग में तेजी रही.

ये भी पढ़ें :जीएमआर समूह ने लॉन्च की एरोसिटी हैदराबाद

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत से वैक्सीन के निर्यात में अच्छी वृद्धि होने की संभावना दिख रही है. इसी तरह भारत सरकार की उत्पादकता आधा​रित प्रोत्साहन योजना से औषधि क्षेत्र में आयात पर निर्भरता कम होगी और निर्यात का आधार मजबूत होगा.

उत्तर अमेरिका भारत की औषधियों के लिए ​निर्यात का सबसे बड़ा बाजार है. वर्ष के दौरान निर्यात में इस बाजार का हिस्सा 34 प्रतिशत रहा. उसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बाजार का स्थान है. वहां के निर्यात में 28 प्रतिशत और यूरोपीय बाजार में निर्यात 11 प्रतिशत की दर से बढ़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details