दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महामारी प्रभावित 2021-22 में घरेलू आईटी कंपनियों की आय बढ़कर 227 अरब डॉलर पर - आईटी कंपनियों की निर्यात से आय

देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की आय चालू वित्त वर्ष बढ़ी है (Indian IT revenues grow). नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के मुताबिक भारतीय आईटी कंपनियों की निर्यात से आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 178 अरब डॉलर हो गई है.

file photo
फाइल फोटो

By

Published : Feb 15, 2022, 3:36 PM IST

मुंबई : देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की आय चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 15.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 227 अरब डॉलर पर पहुंचने के लिए तैयार है. उद्योग निकाय नैसकॉम (Nasscom) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के अध्यक्ष देबजानी घोष (Debjani Ghosh) ने वित्त वर्ष 2021-22 को पुनरुत्थान का वर्ष करार दिया है. इस दौरान हुई 15.5 प्रतिशत की वृद्धि पिछले एक दशक के किसी भी वर्ष में हुई वृद्धि में सबसे अधिक है.

उद्योग निकाय के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में आईटी क्षेत्र की आय 2.3 प्रतिशत बढ़कर 194 अरब डॉलर हो गई थी. नैसकॉम ने वित्त वर्ष 22 के लिए अपनी वार्षिक रणनीतिक समीक्षा में कहा कि आईटी उद्योग ने कुल प्रत्यक्ष कर्मचारियों की संख्या को 50 लाख लोगों तक ले जाने के लिए 4.5 लाख नई नौकरियां जोड़ीं.

नए कर्मचारियों में 44 प्रतिशत से अधिक महिलाएं थीं और उनकी, कुल संख्या में अब हिस्सेदारी 18 लाख हो गई है.

पढ़ें- महामारी के बावजूद भारतीय तकनीकी क्षेत्र में 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

भारतीय आईटी कंपनियों की निर्यात से आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 178 अरब डॉलर हो गई है, जबकि घरेलू आय 10 प्रतिशत बढ़कर 49 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. घोष ने कहा कि आईटी क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत बढ़कर 13 अरब डॉलर हो गई है और भारत के पास भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए एक मजबूत कार्यबल है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details