मुंबई : देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की आय चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 15.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 227 अरब डॉलर पर पहुंचने के लिए तैयार है. उद्योग निकाय नैसकॉम (Nasscom) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के अध्यक्ष देबजानी घोष (Debjani Ghosh) ने वित्त वर्ष 2021-22 को पुनरुत्थान का वर्ष करार दिया है. इस दौरान हुई 15.5 प्रतिशत की वृद्धि पिछले एक दशक के किसी भी वर्ष में हुई वृद्धि में सबसे अधिक है.
उद्योग निकाय के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में आईटी क्षेत्र की आय 2.3 प्रतिशत बढ़कर 194 अरब डॉलर हो गई थी. नैसकॉम ने वित्त वर्ष 22 के लिए अपनी वार्षिक रणनीतिक समीक्षा में कहा कि आईटी उद्योग ने कुल प्रत्यक्ष कर्मचारियों की संख्या को 50 लाख लोगों तक ले जाने के लिए 4.5 लाख नई नौकरियां जोड़ीं.