दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

2023 तक भारत को मिल सकती है खुद की डिजिटल मुद्रा - India will get its own Digital Rupee in 2023

भारत को जल्द ही अपनी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा मिल सकती है. एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा में भारतीय करेंसी की तरह विशिष्ट अंक होंगे लेकिन यह फ्लैट मुद्रा से भिन्न नहीं होगी. यह केवल उसका डिजिटल रूप होगा.

India will get its own Digital Rupee in 2023
भारत को मिल सकती है खुद की डिजिटल मुद्रा

By

Published : Feb 6, 2022, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: 2023 की शुरुआत में भारत को अपनी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा मिल सकती है. एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, यह मौजूदा समय में उपलब्ध किसी निजी कंपनी के संचालन वाले इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट जैसी ही होगी, लेकिन इसके साथ सरकारी गारंटी जुड़ी होगी. सूत्र ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा में भारतीय करेंसी की तरह विशिष्ट अंक होंगे लेकिन यह फ्लैट मुद्रा से भिन्न नहीं होगी. यह केवल उसका डिजिटल रूप होगा. एक प्रकार से कह सकते हैं कि यह सरकारी गारंटी वाला डिजिटल वॉलेट होगा.

डिजिटल मुद्रा के रूप में जारी इकाइयों को चलन में मौजूद मुद्रा को भी शामिल किया जाएगा. सूत्र ने यह भी बताया कि केंद्रीय बैंक ने संकेत दिये हैं कि डिजिटल रुपया अगले वित्त वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा. रिजर्व बैंक द्वारा विकसित डिजिटल रुपया ब्लॉकचेन से सभी तरह के लेनदेन का पता लगाने में सक्षम होगा. निजी कंपनियों के मोबाइल वॉलेट में फिलहाल यह प्रणाली नहीं है.

निजी कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए लोग अभी पैसा निजी कंपनियों को हस्तांतरित करते हैं. यह पैसा उनके पास रहता है और कंपनियां किसी लेनदेन पर ग्राहकों की ओर से मर्चेंट यानी दुकानदारों आदि को भुगतान करती हैं. वहीं डिजिटल रुपये के मामले में लोगों के पास डिजिटल मुद्रा फोन में रहेगी और यह केंद्रीय बैंक के पास होगी जिसे केंद्रीय बैंक के पास से किसी दुकानदार आदि को स्थानांतरित किया जाएगा. इसपर पर पूरी तरह सरकार की गारंटी होगी.

सूत्र ने कहा कि जब पैसा किसी कंपनी के ई-वॉलेट में स्थानांतरित किया जाता है, तो उस कंपनी का क्रेडिट जोखिम भी इस पैसे से जुड़ा होता है. इसके अलावा ये कंपनियां शुल्क भी लगाती हैं. सूत्र ने आगे कहा कि, वॉलेट को लेकर चलने के बजाय मैं पैसा अपने फोन में रखना चाहूंगा. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा था कि जल्द केंद्रीय बैंक के समर्थन वाला डिजिटल रुपया पेश किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें- विदेशी मुद्रा भंडार 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर पहुंचा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details