नई दिल्ली :भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ान सेवाएं 6 जनवरी से फिर से शुरू होंगी, जबकि वहां से भारत के उड़न 8 जनवरी से बहाल होगी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पिछले महीने, इन सेवाओं को उत्परिवर्ती कोविड-19 स्ट्रेन (नए वायरस) के फैलाव को रोकने के लिए निलंबित कर दिया गया था.
मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "6 जनवरी, 2021 से भारत से ब्रिटेन और 8 जनवरी, 2021 से ब्रिटेन से भारत. हर सप्ताह 30 उड़ानें संचालित होंगी. भारत और ब्रिटेन से 15-15 विमान उड़ेंगे."