पड़ोसी पर बदले की कार्रवाई के तहत सरकार ने यह फैसला जम्मू और कश्मीर में किए गए अब तक के सबसे भीषण हमले में सीआरपीएफ के 49 जवानों के शहीद हो जाने के बाद किया है, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक कार्यकर्ता ने ली है.
पाकिस्तानी वस्तुओं के समानों पर आयात शुल्क भारत ने 200 फीसदी किया - पाकिस्तान
नई दिल्ली : सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा वापस लेने के एक दिन भारत ने पाकिस्तान से आनेवाले और पाकिस्तान में बने सभी सामानों पर 200 फीसदी का आयात शुल्क लगा दिया है. इसके लिए, एक आधिकारिक अधिसूचना में सीमा शुल्क टैरिफ अधिनियम की पहली अनुसूची में बदलाव किया गया, जिसमें 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में बने या वहां से निर्यात किए गए सभी सामानों पर' 200 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि भारत आंतकवादी हमलों के बाद तुरंत प्रभाव से पाकिस्तान को दिया गया 'सर्वाधिक तरजीही देश' का दर्जा वापस ले रहा है. साथ ही पाकिस्तान से भारत को निर्यात किए गए सभी सामानों पर मूल सीमा शुल्क तत्काल प्रभाव से 200% तक बढ़ा दिया गया है.
भारत ने यह दर्जा विश्व व्यापार संगठन के सभी सदस्यों को टैरिफ्स और ट्रेड, 1994 के सामान्य समझौते के अनुच्छेद 1 के प्रावधानों के मुताबिक दिया है.
(आईएएनएस)
पढ़ें : तेल और खाद्य पदार्थों में नरमी के चलते थोक महंगाई दर 10 महीने के निचले स्तर पर