दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ब्रिक्‍स संपर्क समूह की आर्थिक एवं व्‍यापारिक मुद्दों पर पहली बैठक का आयोजन - ब्रिक्स

भारत ने 2021 में अपनी अध्‍यक्षता में ब्रिक्‍स सीजीईटीआई 2021 के लिए आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और इस संबंध में रूपरेखा पेश की, जिसमें सेवा सांख्यिकी और ब्रिक्‍स व्‍यापार मेलों पर एमएसएमई गोलमेज सम्‍मेलन और अन्‍य कार्यक्रमों का ब्‍योरा है.

ब्रिक्‍स संपर्क समूह की आर्थिक एवं व्‍यापारिक मुद्दों पर पहली बैठक का आयोजन
ब्रिक्‍स संपर्क समूह की आर्थिक एवं व्‍यापारिक मुद्दों पर पहली बैठक का आयोजन

By

Published : Mar 12, 2021, 2:27 PM IST

नई दिल्ली :भारत ने इस साल ब्रिक्स की अध्यक्षता करने के दौरान सदस्य राष्ट्रों को अपनी प्राथमिकताओं और एजेंडे से गुरुवार को अवगत कराया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया कि भारत के ब्रिक्स शेरपा (राजनयिक) संजय भट्टाचार्य ने भारत में ब्रिक्स देशों के राजदूतों के लिए बृहस्पतिवार को दोपहर के भोज का आयोजन किया. इस दौरान उन्हें ब्रिक्स की अध्यक्षता के दौरान भारत की प्राथमिकताओं और कलैंडर के बारे में जानकारी दी गई.

पिछले महीने ब्रिक्स शेरपा ने भारत की अध्यक्षता में पहली बैठक की थी. इस दौरान देश ने ‘ब्रिक्स एट 15’ थीम के तहत अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत की थीं.

ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :गूगल पे के यूजर को उनके डेटा पर अधिक नियंत्रण देगी गूगल

ABOUT THE AUTHOR

...view details